November 30, 2023
OnePlus 10R

सबकी खटिया खड़ी करने आ गया है OnePlus का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 32 मिनट में होगा फुल चार्ज

OnePlus 10R Features : आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं 32 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाने वाले OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन की। तो चलिए देखते हैं इस स्मार्टफोन मेंकौन-कौन से तगड़े फीचर्स हैं और कैसे यह फोन अन्य फोन के मुकाबले काफी अलग नजर आता है। साथ ही साथ बात करेंगे इस फोन के ताजा मार्केट रेट की तथा जानेंगे और भी बहुत कुछ।

OnePlus 10R Features & स्पेसिफिकेशन

इस OnePlus 10R में आपको दिया जाता है, तीन मस्त कैमरों का सेटअप और 6.7 इंच की की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन। यह फोन Android V12 का ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000mAh की कैपेसिटी वाली बड़ी बैटरी भी अपने साथ लिए है। चलिए देखते है इस स्मार्टफोन की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन।

Samsung Galaxy A23 (5G) अब मिल रहा है सिर्फ 3550 रूपये में; ऐसे लेंगे तो होगा बड़ा फायदा

Screen / Display : वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मार्केट में आया है।

Camera Quality : स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Battery Power : 5000 mAh बैटरी क्षमता; इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह सिर्फ 32 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है।

RAM / ROM Features : यह स्मार्टफोन 8GB with 128GB और 12GB with  256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है।

Operating System & Processor : Mediatek Octa Core & Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Connectivity Features : 5G को सपोर्ट करता है।

OnePlus 10R 5G Market Price & Offers

मार्केट में OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन की ताजा कीमत ₹29,999 है। वहीं यदि आप कुछ स्पेशल ऑफर के जरिये इसको खरीदते है तो यह फ़ोन आपको दो हज़ार रुपये तक सस्ता पड़ेगा। लेकिन आप इसको EMI के द्वारा सिर्फ 10000 रुपये प्रति महीना में भी अपना बना सकते है।

पापा की परियों को दीवाना बना देगा Motorola Edge 40 Neo (5G); देखें स्पेसिफिकेशन और रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *